चेहरे पर चँचल लट उलझी, आँखों मे सपन सुहाने हैं ये वही पुरानी राहें हैं, ये दिन भी वही पुराने हैं कुछ तुम भूली कुछ मै भूला मंज़िल फिर से आसान हुई हम मिले अचानक जैसे फिर पहली पहली पहचान हुई आँखों ने पुनः पढी आँखें, न शिकवे हैं न ताने हैं चेहरे पर चँचल… Read more »
मै तुम्हे ढूंढने स्वर्ग के द्वार तक गया
मै तुम्हे ढूंढने स्वर्ग के द्वार तक गयारोज़ जाता रहा , रोज़ आता रहातुम गज़ल बन गई, गीत में ढल गईमंच से मै तुम्हे गुनगुनाता रहाज़िन्दगी के सभी रास्ते एक थेसबकी मंज़िल तुम्हारे चयन तक रहीअप्रकाशित रहे पीर के उपनिषद्मन की गोपन कथाएँ नयन तक रहींप्राण के … Read more »
मै कवि हूँ.....
सम्बन्धों को अनुबन्धों को परिभाषाएँ देनी होंगीहोठों के संग नयनों को कुछ भाषाएँ देनी होंगीहर विवश आँख के आँसू कोयूँ ही हँस हँस पीना होगामै कवि हूँ जब तक पीडा हैतब तक मुझको जीना होगामनमोहन के आकर्षण मे भूली भटकी राधाऒं कीहर अभिशापित वैदेही को पथ मे मिल… Read more »
आना तुम मेरे घर... अधरों पर हास लिये
आना तुम मेरे घरअधरों पर हास लियेतन-मन की धरती परझर-झर-झर-झर-झरनासाँसों मे प्रश्नों का आकुल आकाश लियेतुमको पथ में कुछ मर्यादाएँ रोकेंगीजानी-अनजानी सौ बाधाएँ रोकेंगीलेकिन तुम चन्दन सी, सुरभित कस्तूरी सीपावस की रिमझिम सी, मादक मजबूरी सीसारी बाधाएँ तज, ब… Read more »
ये दिल क्या करे जब प्यार में धोखा मिले
" प्यार " एक ऐसा एहसास, एक ऐसी भावना जिसका सिर्फ़ जिक्र किया जाए तो ये सारी जिंदगी कम है। प्यार ऐसी भावना जिसके नाम हम अपनी हर एक साँस भी लिख दे तो वो भी कम है। परंतु सबसे ज्यादा समस्या भी प्यार में उत्पन्न होती है। सबसे ज्यादा दिल भी प्यार में ही टू… Read more »
वक़्त नहीं
हर खुशी है लोगों के दामन में,पर एक हँसी के लिये वक़्त नहीं,दिन रात दौड़ती दुनिया में,जिन्दगी के लिये ही वक़्त नहीं,माँ की लोरी का एहसास तो है,पर माँ को माँ कहने का वक़्त नहीं,सारे रिश्तों को तो हम मार चुके,अब उन्हें दफ़नाने का भी वक़्त नहीं,सारे नाम मोबाइल… Read more »
तुम कह देना कोई ख़ास नहीं
कोई तुमसे पूछे कौन हूँ मैं ,तुम कह देना कोई ख़ास नहीं .एक दोस्त है कच्चा पक्का सा ,एक झूठ है आधा सच्चा सा .जज़्बात को ढके एक पर्दा बस ,एक बहाना है अच्छा अच्छा सा .जीवन का एक ऐसा साथी है ,जो दूर हो के पास नहीं .कोई तुमसे पूछे कौन हूँ मैं ,तुम कह देना क… Read more »
यादें कॉलेज के दिनों की
वो कॉलेज का First Year,घूर कर Seniors का कहना Come Here,Seniors को देखते ही उड़ जाते थे होश,मस्ती-मज़ाक भूल जाते,कम पड़ जाता जोश!3rd Button की ओर देखना,और 90 wish मारना,ज़रा सी गलती करने पर वो Seniors का डाटना,Normal का तो पता नही,पर Technical Intro रटा … Read more »
मेरा ज़िक्र ना करना
किसी महफिल या वीरानों में मेरा ज़िक्र ना करना,किन्ही अपने बेगानों में मेरा ज़िक्र ना करना,हर कोई समझ ना सकेगा हमारी दोस्ती को,अपने दीवानों से मेरा ज़िक्र ना करना,अकेले बैठ कर सोचो जब मेरे बारे में,देखो कहीं लफ्ज़ों का सहारा ना लो तुम,कुछ सोच के चाहे मुस्… Read more »
मेरा पहला प्रेम पत्र
जब तुमसे मिला, तुम दिल को छु गई, आँखो से आँखे मिली, और रूह फना हो गई, मेरे दिल मैं अरमानों की कली खिल गई, भटकती आँखों को अब मंजिल मिल गई, जितना तुझे जानता, उतना तुझमें और डूब जाता, जब तेरे साथ बैठता, तो इस रूह को सुकून आता, सोचा दिल की बात अगर ना कही… Read more »
मुसकुराना मत छोड़ना
तुम रूठ भी जाओ तो कोई ग़म नहीं पर यूं नज़रें मिलाना मत छोड़ना गर हो कोई ग़म मुझको दे दो सनम कि तुम मुसकुराना मत छोड़ना तुम भूल भ… Read more »
वो लड़की एक पागल सी
ये कविता मैंने अपनी सबसे अच्छी दोस्त के लिये लिखी है..उसके बारे में कविता के माध्यम से अपने शब्दों को अभिव्यक्ति बहुत दिनों से देने की सोच रहा था पर कभी समय नहीं मिल पा रहा था तो कभी चाहते हुये भी शब्द कागज पर नहीं उतर पा रहे थे... मैं सिर्फ यही कहना… Read more »
इस पत-झड़ की तू ही एक बहार है
खिलती सुबह ढलती शामकी तरह तू मासूम है,इठलाती घटाओं, लहराती हवाओंकी तरह तू बड़ी नादाँ है।तारीफ़ क्या करूँ ज़माने से तेरी,तू अपने आप में ही कुछ ख़ास है।निगाहों में तेरी कशिश है अजब सी,हंसीं तेरी एक प्यार भरा जाम है,महकती है फ़िज़ायें साँसों से तेरी,धड़कनें… Read more »
काश मैं तेरे हसीन हाथ का कंगन होता
काश मैं तेरे हसीन हाथ का कंगन होतातू बडे प्यार से बडे चाव से बडे अरमान के साथअपनी नाज़ुक सी कलाई में चढाती मुझ कोऔर बेताबी से फ़ुर्कत के खिज़ां लम्हों मेंतू किसी सोच में डूबी जो घुमाती मुझ कोमैं तेरे हाथ की खुश्बू से महक सा जाताजब कभी मूड में आ कर मुझे … Read more »
तुझे सब है पता ....है न माँ
मैं कभी बतलाता नहीं... पर semester से डरता हूँ मैं माँ ...| यूं तो मैं दिखलाता नहीं ... grades की परवाह करता हूँ मैं माँ ..| तुझे सब है पता ....है न माँ || किताबों में ...यूं न छोडो मुझे.. chapters के नाम भी न बतला पाऊँ माँ | वह भी तो ...इतने सार… Read more »
बहुत याद आया
आज बिछड़ा हुआ एक दोस्त बहुत याद आया,अच्छा गुज़रा हुआ कुछ वक्त बहुत याद आया,कुछ लम्हे, साथ बिताए कुछ पल,साथ मे बैठ कर गुनगुनाया वो गीत बहुत याद आया,इक मुस्कान, इक हँसी, इक आँसू, इक दर्द,वो किसी बात पे हँसते हँसते रोना बहुत याद आया,वो रात को बातों से एक… Read more »
मोहब्बत हो गयी है चैटिंग से...
दुनिया बदल गयी है चैटिंग सेहोती है अब हैकिंग चैटिंग सेहोती थी लड़कियाँ सुबह शाम हमारी गलीं मेंनिकलना हो गया उनका बन्द चैटिंग सेक्योंकि होती हैं अब तो सैटिंग चैटिंग सेदुनिया हो गयी है बेकार चैटिंग सेहोती हैं खराब आखें चैटिंग सेपहले करते हम दोस्त बातें … Read more »
मिलन
मेरे ज़ेहन में उठनेवाले सारे सवालों में मिलना ।रात- दिन तुम मुझको मेरे ख़यालों में मिलना ॥मैं हवा हूँ, कर न पाऊँ 'ग़र मुलाक़ात हर रोज़पलकों के अँधेरे में मिलना, धड़कन के उजालों में मिलना ।हर पल पसंद है तेरा रुप- श्रृंगार मुझकोबंद ज़ुल्फ़ों में मिलो या ख… Read more »
यादें
फ़िर तेरी याद ने इतना मुझे रुलाया है।दर्द उतना ही बढ़ा जितना इसे दबाया है।आंसू छलके ही रहे रोज़ मेरी आंखों से,ज़ख्म जलते ही रहे बीती हुई बातों से,आज यह दिन भी मुझे प्यार ने दिखाया है।दर्द उतना ही बढ़ा जितना इसे दबाया है।तन्हाई में मुझे फ़िर अतीत याद आत… Read more »