Latest News

1

मैं कभी बतलाता नहीं...
पर semester से डरता हूँ मैं माँ ...|
यूं तो मैं दिखलाता नहीं ...
grades की परवाह करता हूँ मैं माँ ..|
तुझे सब है पता ....है न माँ ||

किताबों में ...यूं न छोडो मुझे..
chapters के नाम भी न बतला पाऊँ माँ |
वह भी तो ...इतने सारे हैं....
याद भी अब तो आ न पाएं माँ ...|

क्या इतना गधा हूँ मैं माँ ..
क्या इतना गधा हूँ मैं माँ ..||

जब भी कभी ..invigilator मुझे ..
जो गौर से ..आँखों से घूरता है माँ ...
मेरी नज़र ..ढूंढे question paper...सोचूं यही ..
कोई सवाल तो बन जायेगा.....||

उनसे में ...यह कहता नहीं ..
बगल वाले से टापता हूँ मैं माँ |
चेहरे पे ...आने देता नहीं...
दिल ही दिल में घबराता हूँ माँ ||

तुझे सब है पता .. है न माँ ..|
तुझे सब है पता ..है न माँ ..||

मैं कभी बतलाता नहीं... par semester से डरता हूँ मैं माँ ...|
यूं तो मैं दिखलाता नहीं ... grades की परवाह करता हूँ मैं माँ |
तुझे सब है पता ....है न माँ ||
तुझे सब है पता ....है न माँ ||

Post a Comment

  1. छू कर मेरे मन को.........

    छू कर पुस्तक को,मेरे बेटे ये बतलाना
    डर क्यूं लगता है?,इस पर तू गौर फ़रमाना

    तू जो पढे टाईम पर....तो तू ये जानेगा...तो तू ये जानेगा
    हर प्रश्न का ही उत्तर...तुझको भी आ जायेगा...तुझको भी आ जायेगा
    फ़िर तुझको न पडेगा... यहाँ-वहाँ से टिपियाना...
    छूकर पुस्तक को......

    समय का मोल तू जान...समय को तू पहचान...समय को तू पहचान
    डर में मत तू जी...गर पाना है सम्मान...पाना है सम्मान
    तू तो है ग्यानी...क्यूँ हरकत करे बचकाना...
    छू कर पुस्तक को.........

    ReplyDelete

आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है। अतः अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top