0
तुम प्रणय पुष्प और मैं गुंजन
तुम अमृत रस मैं 'प्यासा मन'
मेरी तृष्णा बेकल-बेकल
तुम सरिता सी चंचल चंचल
इस सागर तक तुम आ जाओ
स्वीकार करो ये निमंत्रण
तुम प्रणय पुष्प और मैं गुंजन

तुम ग़ज़ल हो या हो ताजमहल
जो तुम्हें निहारे पल दर पल
मुझसे भी ज्यादा खुशकिस्मत
वो काँच का टुकड़ा, वो दरपन
तुम प्रणय-पुष्प और मैं गुंजन

तुम प्रीत का कोई गीत कहो
कभी मुझको भी मनमीन कहो
मुझसे न सही मेरी कविता से
इक बार तो कर लो आलिंगन
तुम प्रणय पुष्प और मैं गुंजन

ये मन है स्वप्न सजाता है
कभी रोता है कभी गाता है
इस मन की बात समझ लो तुम
बाँधो न भले कोई बंधन
तुम प्रणय पुष्प और मैं गुंजन

Post a Comment

आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है। अतः अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।

 
Top