यह कार बनाई है अमेरिका की पर्ड्यू विश्वविद्यालय के छात्रों ने और इसका नाम है पल्सर (Purdue Ultra-Light SolAr Racer).
यह कार सौर ऊर्जा से चलती है और इसके लिए इसकी बॉडी में फोटोवॉल्टिक सेल लगाए गए हैं, जिससे सौरऊर्जा का इलैक्ट्रिसिटी में रूपांतरण होता है और इससे मॉटर चलती है. यह कार तीन पहिया है और इसका वजन महज 77 किलो है. इसकी अधिकतम रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा है.
पल्सर को इतना किफायती बनाने के लिए छात्रों ने इसकी मोटर, सस्पेंसन, ब्रेक आदि में कई बदलाव किए जिससे यह कम से कम ऊर्जा में अधिकतम दूरी तय करने लायक हो गई है.
www.tarakash.com से साभार
Post a Comment
आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है। अतः अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।
EmoticonClick to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.