0
जीमेल ने एक नई सुविधा जोड़ी है जो वाकई में काफी काम की है. यह सुविधा आपको अपने इनबॉक्स का प्रिव्यू दिखाती है.

मान लीजिए आप किसी ऐसी जगह से इंटरनेट एक्सेस कर रहे हैं जहाँ स्पीड काफी कम है. आप मिनटों तक इंतजार कर जीमेल को लोड करते हैं और देखते हैं कि कोई नया ईमेल आया ही नहीं है. जाहिर आपको तब काफी निराशा होती है कि नाहक इतना समय नष्ट किया.

अब जीमेल ने आपकी इस समस्या को दूर कर दिया है. जीमेल लेब में जाकर आप Inbox Preview नामक सुविधा चालू कर दीजिए.

इसके बाद जब भी आप जीमेल लोड करेंगे तो लोड होते होते जीमेल आपको इनबॉक्स में मौजूद अंतिम 10 ईमेल का प्रिव्यू दिखा देगा. तो यदि आपको लगे कि कोई भी मेल काम का नहीं तो जीमेल बीच में ही बंद कर समय बचा लीजिए!

Post a Comment

आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है। अतः अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।

 
Top