0
ओस की बूंदों सी होती हैं बेटियाँ !
खुरदरा हो स्पर्श तो रोती हैं बेटियाँ !!

रौशन करेगा बेटा बस एक ही वंश को !
दो - दो कुलों की लाज ढोतीं हैं बेटियाँ !!

कोई नहीं है दोस्तों एक दुसरे से कम !
हीरा अगर है बेटा तो मोती है बेटियाँ !!

काँटों की राह पर खुद चलती रहेंगी !
औरों के लिए फूल ही बोती हैं बेटियाँ !!

विधि का है विधान या दुनिया की है रीत !
क्यों सबके लिए भार होती हैं बेटियाँ !!

धिक्कार है उन्हें जिन्हें बेटी बुरी लगे !
सबके लिए बस प्यार ही संजोती है बेटियाँ !!

Post a Comment

आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है। अतः अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।

 
Top