जीमेल ने अपने लेब में एक और फीचर जोडा है. यह फीचर बताता है कि प्रयोक्ता ने अमुक चिट्ठी किस जगह से भेजी है.
यह सुविधा उन लोगों के लिए काफी उपयोगी है जो लगातार भ्रमण करते रहते हैं. ऐसे लोग यदि किसी को चिट्ठी भेजते हैं तो बहुत सम्भव है कि सामने वाला व्यक्ति पूछे कि भई अभी आप हो कहाँ पर? ऐसी स्थिति में यह फीचर काम आ सकता है.
यह फीचर इलाका, शहर और देश पहचान सकता है, और उसके बाद उसकी जानकारी आपके हस्ताक्षर के पास पेस्ट कर देता है.
इसे चालू करने के लिए जीमेल लेब में जाएँ और इस सुविधा को एक्टीवेट कर लें. उसके बाद अपने सिग्नेचर प्रेफरेंसेस में जाएँ और "Append your location to the signature." को सलेक्ट कर लें.
और यदि आपके लेब सेटिंग में अभी यह सुविधा दिखाई नहीं दे रही है तो कृपया कुछ दिन इंतजार करें...
यह सुविधा उन लोगों के लिए काफी उपयोगी है जो लगातार भ्रमण करते रहते हैं. ऐसे लोग यदि किसी को चिट्ठी भेजते हैं तो बहुत सम्भव है कि सामने वाला व्यक्ति पूछे कि भई अभी आप हो कहाँ पर? ऐसी स्थिति में यह फीचर काम आ सकता है.
यह फीचर इलाका, शहर और देश पहचान सकता है, और उसके बाद उसकी जानकारी आपके हस्ताक्षर के पास पेस्ट कर देता है.
इसे चालू करने के लिए जीमेल लेब में जाएँ और इस सुविधा को एक्टीवेट कर लें. उसके बाद अपने सिग्नेचर प्रेफरेंसेस में जाएँ और "Append your location to the signature." को सलेक्ट कर लें.
और यदि आपके लेब सेटिंग में अभी यह सुविधा दिखाई नहीं दे रही है तो कृपया कुछ दिन इंतजार करें...
Post a Comment
आप के द्वारा की गई टिप्पणी मेरा मार्गदर्शन करती है। अतः अपनी प्रतिक्रिया अवश्य टिप्पणी के रूप में दें।